उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

ललितपुर पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार

ललितपुर पुलिस ने साइबर ठग को गिरफ्तार किया , आरोपी ने धोखधड़ी कर डेढ़ लाख रुपए निकाले थे
ललितपुर साइबर क्राइम पुलिस ने एक शातिर तक को गिरफ्तार किया है ,जिसके द्वारा सीधे-साधे लोगो को रूपयों का प्रलोभन देकर, उनसे खातां खुलवाकर, खाते की किट प्राप्त करना व उनके खातों को आंनलाइन धोखाधड़ी में प्रयोग करता था ।

सोमवार को साइबर क्राइम थाना प्रभारी अपने हमराहों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी उंन्होने फरार चल रहे आरोपी नीरज मण्डल पुत्र विनोद मण्डल निवासी वार्ड नं0-1 उत्रर पाली दुर्गा मन्दिर के पास किशनगंज बिहार को गिरफ्तार किया है ।
बता दे 7 अक्टूबर 24 को कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला नवीन गल्ला मण्डी के पास विवेकनगर निवासी महेश दीक्षित पुत्र राजेन्द्र कुमार दीक्षित ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि एक युवक द्वारा उसके खाते से 5 अक्टूबर 24 को 99999 रुपये व 7 अक्टूबर 24 को 55400 रुपये से कुल 155399.00 रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर निकाल लिये गए है ,जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस, सीसीटीवी व अन्य तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर विश्लेषण किया गया तथा अभियुक्त द्वारा साइबर अपराध में प्रयोग किये गये बैंक खातों के स्टेटमेंट का अवलोकन कर मनीट्रेलिंग को फोलो किया गया । सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस(मैनुअली/टैक्नीकली) व अन्य एकत्रित तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त नीरज मण्डल गिरफ्तार कर लिया ।
आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया गया कि उसका एक गिरोह है जिसमें वह लोग सीधे-साधे लोगो को गुमराह कर लोन दिलवाने तथा अन्य प्रकार के प्रलोभन देकर उनका खाता खुलवा देते हैं और उनके नाम की नई सिम कार्ड निकलवा लेते है, जो खातो में रजिस्टर कराते थे और उनके खातो में धोखाधड़ी करके उसमें अपना कम्यूनिकेशन पता डाल देते हैं जिससे उसमे आने जाने वाले रूपये की जानकारी हम लोगो को हो जाती है और खाता धारक को कुछ भी पता नही चलता है । फिर इन्ही खातो को हम लोग साइबर अपराधियों को बेच देते हैं तथा आनलाइन धाोखाधड़ी में प्रयोग करते हैं, जिसके बदले में हमे उचित दाम मिलता है जिसे हम अपने ऐश और आराम में खर्च करते है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *