ओमनी कार आनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दो लोग गंभीर रूप से घायल

कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम पठा विजयपुर से नाराहट की ओर जाने वाले मार्ग पर गांव से लगभग एक 1 किलोमीटर आगे, ललितपुर से बेटी की सगाई कर मध्य प्रदेश की ओर लौट रही ओमनी कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसके चलते आगे बैठा हुआ एक व्यक्ति एवं कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही कार में बैठे अन्य लगभग 5 से 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सागर मध्य प्रदेश के भाग्योदय अस्पताल भेजा गया है। तो वहीं लोगों के अनुसार कार चालक एवं आगे बैठे हुए अन्य एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। यह दुर्घटना सोमवार एवं मंगलवार की मध्य रात्रि करीबन 2:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। लोगों द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि शायद कर चालक को नींद की झपकी आने के चलते यह घटना घटित हुई है। बरहाल मामले को लेकर पुलिस द्वारा मामले की बारीकी से जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।