पंजाब मेल में सफर कर रही महिला यात्री का बैग चोरी का प्रयास

शोरगुल होने पर कोच में ही बैग छोड़कर भागा बदमाश
ललितपुर। महाराष्ट्र के 502 ज्योति कॉम्प्लेक्स, संतोष नगर मुम्बई, दिन्दोशी, बरिहान मुम्बई शहर की रहने वाली नेहा चतुर्वेदी पत्नी निखिल चतुर्वेदी ने ललितपुर जीआरपी पुलिस को अवगत कराया कि बीती 25 जनवरी 2025 को रात करीब 12 बजे मध्य प्रदेश के जिला दतिया अन्तर्गत कस्बा डबरा से मुम्बई के लिए ट्रेन संख्या 12138 पंजाब मेल एक्सप्रेस के कोच नम्बर ए-1 बर्थ संख्या 36 पर यात्रा कर रही थीं। बताया कि यात्रा के दौरान वह अपना पिट्ठू बैग कोच में बने टेबल के ऊपर रखकर सीट पर लेटी थी। ललितपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलते ही एक अज्ञात व्यक्ति अचानक से आया और उसका पिट्ठू बैग उठाकर चोरी करने की नीयत से भागने लगा। तभी उसके व यात्रियों के शोरगुल मचाने पर बैग को कोच में ही छोड़कर भाग गया। बताया कि उसने बैग उठाकर देखा तो सामान बैग में था। मामले की सूचना उनके द्वारा रेलवे हेल्प लाइन नम्बर 139 पर दर्ज करायी। पुलिस ने नेहा चतुर्वेदी की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (सी) व 62 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।