दबंगों ने अधिवक्ता सहित तीन लोगों के साथ की मारपीट, होली का चंदा नहीं देने पर मारपीट करने का आरोप

ललितपुर। दबंग ने अपने साथिों के साथ मिलकर एक अधिवक्ता सहित तीन लोगों के मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गए, पुलिस ने घायलों को मेडीकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया।
कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला पिसनारीबाग मास्टर कॉलौनी निवासी अधिवक्ता कुंवरराज पुत्र गुलाब सिंह राजपूत ने बताया कि वह मंगलवार की शाम साढ़े 7 बजे अमर होटल पर बैठकर चाय पी रहा था, तभी मोहल्ला घुसयाना निवासी निखिल बाल्मीकि पुत्र सुरेश बाल्मीकि अपने तीन साथियों के साथ आया और होली के नाम पर चंदा मांगने लगा, जब उसने चंदा देने से मना किया तो उनके द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गया, इसी दौरान बचाने आये उसके दोस्त विराट सिंह व राजेश कुमार के साथ भी मारपीट की, इस दौरान उसके 740 रूपए भी कहीं गिर गए है। पुलिस ने घायलों को मेडीकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा और कार्रवाई करने में लग गई है।