उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

एसपी ने शहर में किया पैदल गश्त, आमजन मानस में जगाया सुरक्षा का भाव

ललितपुर। आगामी शुक्रवार को होली पर्व एवं ईद को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है, बुधवार को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अभयनारायण राय, शहर कोतवाल रमेश चंद्र मिश्रा सहित पुलिस बल द्वारा शहर में पैदल गश्त किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने लोगों से संवाद करते हुए होली एवं रमजान पर्व को आपसी भाईचारे एवं गंगा जमुनी तहजीव के साथ मनाए जाने की अपील की। उन्होंने जन मानस से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पुलिस सुरक्षा के लिए तत्पर है। पूरे जनपद में पुलिस बल को तैनात किया गया, सादा वर्दी में पुलिस को लगाया गया है। इसके अलावा ड्रोन कैमरों के माध्यम से हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *