उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, तीन घायल

आज शुक्रवार की सुबह mp15cc1765 सफेद कलर कार जिसकी रफ़्तार ज़्यादा होने के करण गाड़ी बहक जाने से NH44 बिरधा भारत भोजनालय के पास के नीचे गिर गई जिससे ड्राइवर उमेश योगी गाड़ी मालिक ,सजल जैन व सौरभ जैन घायल हो गए जिसने तत्काल उपचार के लिये 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिरधा लाया गया ।