तालबेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चल रहा भगवान भरोसे, मरीजों की जिंदगियों से किया जा रहा खिलवाड़ जिला प्रशासन मौन

ओपीडी में नहीं पहुंच रहे डॉक्टर समय पर चपरासी कर रहे उपचार
डॉक्टर अभिषेक नामदेव की कार्य शैली पर सवाल
तालबेहट। सरकार भले ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के दावे करें मगर जिम्मेदारों की लापरवाही से लोगों को आपात स्थिति में भी समुचित उपचार नहीं मिल रहा। इमरजेंसी के दौरान अकसर डॉक्टर नदारद रहते है, समय पर डॉक्टर नहीं पहुंच रहे ओपीडी बंद मरीज परेशान, डॉक्टर अभिषेक नामदेव नहीं पहुंचते समय पर अस्पताल में चपरासी से करवाते हैं।उपचार मरीजों की जिंदगियों से कर रहे खिलवाड़ अभी कुछ दिनों पूर्व डॉक्टर अभिषेक नामदेव पर बच्चों का गलत उपचार करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर बवाल किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, मरीजों द्वारा बताया जाता है इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अभिषेक नामदेव द्वारा अधिकांश कर पान मसाला खाये रहते हैं। और कई मरीजो से अभद्रता करते नजर आते हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओपीडी के समाप्त होने के बाद इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक अकसर गर्मी के चलते एसी रूम में आराम फरमाने चले जाते है।
दुर्घटनाओं, घटनाओं के दौरान गंभीर रूप से घायल मरीजों का उपचार भगवान भरोसे होता है। अकसर इन गंभीर मरीजों का फार्मसिस्ट और वार्ड ब्याय तक उपचार करते है । जब कोई बड़ी घटना हो जाती है तब जिला प्रशासन जागता है उसके बाद कुंभकरणी नींद में सो जाता है।ऐसे लापरवाह डॉक्टर पर क्या कार्रवाई करेगा जिला प्रशासन। इमरजेंसी के दौरान मरीजों को मामूली उपचार कर अकसर रेफर कर दिया जाता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे मरीजों में अस्पताल की डॉक्टर पर गंभीर सवाल सवाल खड़े किए हैं,
*इनका कहना है* डॉक्टर पहुंच रहे हैं 10:00 बजे तक पहुंच जाएंगे इमरजेंसी काम आ जाता है डॉक्टर को इसलिए लेट हो जाते हैं, अस्पताल में तीन ओपीडी चल रही हैं, अगर ओपीडी में डॉक्टर नहीं है तो इमरजेंसी में उपचार करा सकते हैं।