युवक से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 2.43 लाख रुपये का फ्रॉड

ललितपुर। पुलिस लाइन में रहने वाले कमलेश कुमार पुत्र रामबाबू ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि विगत दिनों पहले उसके पास फेसबुक आई.डी. (कमलेश कुमार लोधी) में राधिका शर्मा के नाम से फें्रण्डस रिक्वेस्ट आयी, जिसके बाद उसने अपने आप को एयर होस्टेज बताया। पीडि़त ने बताया कि उक्त ने अपने आप को एक इन्वेस्टर भी बताता और उससे इनवेस्टमेंट करने के बाद एक्सट्रा इनकम का प्रलोभन देकर विभिन्न खातों में इनवेस्टमेंट के नाम पर 243000 रुपये का फ्रॉड कर लिया है। पीडि़त ने बताया कि विभिन्न मोबाइल नम्बरों से उससे व्हाट्सऐप चैट करते हुये बात भी की और पांच अलग-अलग नामों के बैंक एकाउण्ट्स में रुपये जमा करा लिये। कमलेश कुमार की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4) व आई.टी. एक्ट की धारा 66 डी के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।