उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
छत पर डली पॉलीथीन उठाने से मना करने पर मारपीट
ललितपुर। थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम लागौन निवासी सुखनन्दन पुत्र चन्द्रभान लोधी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 5 अगस्त को सुबह करीब 7 बजे उसके घर की छत पर डली पॉलीथीन को गांव में ही रहने वाला रवि पुत्र तुलाराम लोधी उठाने लगा। इसी बीच उसकी पत्नी कुसुम ने रवि को पॉलीथीन उठाने से रोका तो रवि पुत्र तुलाराम, कपूरी पत्नी तुलाराम, बद्री पुत्र तुलाराम व सूरजबाई पत्नी रवि ने उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर दी। मारपीट का शोरगुल सुनकर आस-पड़ौस के लोग मौके पर आ गये, जिन्होंने बीच-बचाव किया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 115 (2), 351 (3) व 352 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।