उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
रुपये वापस मांगने पर मारपीट करने का आरो

ललितपुर। थाना बालाबेहट क्षेत्रांतर्गत ग्राम ककोरिया निवासी रामगोपाल पुत्र अनन्तराम लोधी ने एक शिकायती पत्र पुलिस को देकर बताया कि बीती शाम करीब 4 बजे उसने अपने रुपये वापस मांगे तो गांव के सुरेन्द्र पुत्र दशरथ सेन, कैलाश पुत्र जगन सेन, विजय पुत्र पहलवान ठाकुर, अर्पित पुत्र मनी सेन ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर दी। इस हमले में उसे शरीर में चोटे आयीं हैं। पीडि़त ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 115 (2), 351 (3) व 352 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।