पेयजल पाईप लाईन डालने के लिए शहर के प्रमुख मार्ग की खोदी गई सड़क की मरम्मत के नाम पर की गई लीपापोती के विरोध में बु. वि.सेना ने बनाई मानव श्रंखला

ललितपुर । आज बु. वि. सेना द्वारा शहर में तमाम सड़कों के क्षतिग्रस्त होने तथा पेयजल के लिए खोदी गई सड़क की गुणवत्ता विहीन मरम्मत के विरोध में एक मानव श्रंखला स्थानीय कंपनी बाग के सामने बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में बनाई गई । इस मौके पर शहर भर की खस्ताहाल सड़कों की दुर्दशा तथा पेयजल योजना के अन्तर्गत गोविन्दसागर बांध से आजादपुरा होते हुए तालाबपुरा को जाने वाली सड़क पर पाईपलाइन डालने के बाद मरम्मत के नाम पर खटिया सामग्री प्रयुक्त करके की गई लीपापोती पर गहरी चिन्ता और रोष व्यक्त किया गया ।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीशकपूर टीटू ने कहा कि पेयजल के लिए पाईपलाइन डालने के लिए तालाबपुरा की खूबसूरत कंकरीट की सड़क को हठधर्मी ठेकेदार द्वारा कटर मशीन से 2-3 फुट काटने के बजाय जे सी बी से 6-7 फुट खोदकर मजबूत कंक्रीट की सड़क को लापरवाही से खोद दिया गया है जिसके कारण महीनों धूल का गुबार उड़ता रहा है तथा बाद में मरम्मत के नाम पर बेस पर्त में घटिया सामग्री का प्रयोग करके लीपापोती की गई है जिसके कारण कई जगह यह सड़क धंस गई है । आवागमन के हिसाब से महत्वपूर्ण कही जाने वाली तालाबपुरा से तुवन चौराहे की ओर जाने वाली इस सड़क पर धूल का गुबार उड़ रहा है जिससे लोग दमा , ऐलर्जी और चर्मरोग के शिकार हो रहे हैं । सड़क किनारे रह रहे नागरिकों और दुकानदारों का जीना दूभर हो रहा है ।
उन्होंने कहा कि गढ्डों के कारण कमरदर्द के रोगियों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है । इसके अलावा लोग दुर्घटनाओं के शिकार भी हो रहे हैं ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि इसके अलावा शहर की प्रमुख सड़क कही जाने वाली स्टेशन रोड जो कि निर्माण खण्ड पी. डबल्यू डी. के अन्तर्गत आती है पर स्टेट बैंक तिराहे पर अन्डर ग्राउन्ड विद्युत केबिल डालने के नाम पर महीनों पहले सड़क को ठेकेदार द्वारा लापरवाही से खोद दिया गया था तथा काम हो जाने के उपरान्त डिवाइडर के दोनों तरफ खोदे गये गढ्डों को आज तक मरम्मत नहीं किया गया जिस कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है औऱ लोग चोटिल हो रहे हैं । इसके अलावा मजे की बात यह है इसी जगह अपर जिलाधिकारी समेत जिले के बड़े-बड़े अधिकारियों के बंगले मौजूद हैं तथा प्रदेश के मंत्रियों समेत वी आई. पी. लोगों का आवागमन भी होता रहता है परंतु किसी के कानों में जूं तक नही रेंग रही है ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि ललितपुर शहर की ज्यादातर सड़कें क्षतिग्रस्त होकर बड़े बड़े गढ्ढों में तब्दील हो गई है आगे आने वाले समय में हिन्दू धर्म और जैन धर्म के कई महत्वपूर्ण त्योहार आने वाले हैं । इन महत्वपूर्ण त्योहारों के पहले ललितपुर की समस्त सड़कों को दुरुस्त किया जाये अन्यथा की स्थिति में बु.वि.सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने को बाध्य हो जायेगी ।
मानव श्रंखला के समय बु.वि सेना के राजकुमार कुशवाहा , कदीर खान , फूलचंद रजक , प्रेमशंकर गुप्ता , अमरसिंह बुन्देला , विनोद साहू , मगन सोनी , बी. डी. चन्देल , पुष्पेन्द्र शर्मा , प्रदीप पंडित , विनोद चन्देल , भैय्यन कुशवाहा , गफूर खां , प्रदीप साहू , रविनारायण , विजय कुशवाहा , राजीव साहू , देवेन्द्र राजा , अरुण , शाहिद खान , खुशाल बरार , संजू राजा , नंदराम कुशवाहा , प्रमोद धानुक प्रकाश रैकवार,कामता प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित रहे ।