ललितपुर: दबंग कर रहे है जमीन पर कब्जा नही मान रहे है मजिस्ट्रेट का आदेश

पुलिस भी मौके पर पहुची लेकिन नही रुक रहा है कार्य पुलिस के बापस लौटते ही फिर सुरू हो जाता है निर्माण कार्य
ऐसे करते करते सामने की दस फुट तक उठा ली है दीवार
वही पीडित कर रहा है कार्यवाही का इन्तिजार
दवंगो ने गरीब सहरिया समुदाय की जमीन पर कर लिया कब्जा दर दर भटक रहे दोनो न्याय की आस लगाए
ललितपुर मे लगातार भू माफिया गरीब वे सहारा असहाय लोगो की बेस कीमती जमीनो पर दवंग कब्जा करते रहते है यह कोई पहला मामला नही है वही जिला प्रशासन समय समय पर एसे लोगो पर कार्यवाही करते रहते है अब देखने बाली बात तो यह होगी की इन दोनो सहरिया समाज की जमीन पर जिला प्रशासन कब तक कार्यवाही करता है और इन्हे इनकी जमीन कब बापस मिलती है जबकी यह जमीन बेसकीमती है और शहर के बाहरी भाग पनारी मे रघुनाथ पुरा गाव से पहले मैन रोड़ की जमीन है यह जमीन बेस कीमती इस लिये भी है क्योंकि यहाँ तक शहरी बस्ती बसती जा रही है