महरौनी: करंट की चपेट में आकर महिला की हुई मौत

महरौनी- ललितपुर ।
थाना कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम बम्हौरी बहादुर सिंह में मंगलवार की सुबह अपने घर के बाहर झाडू लगाते समय विद्युत पोल के सपोर्टिंग तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शीला पत्नी बारेलाल कुशवाहा ( उम्र -43 वर्ष ) निवासी ग्राम बम्हौरी बहादुर सिंह , मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे अपने घर के बाहर झाडू लगा रही थी। समीप ही स्थित विद्युत पोल को सहारा देने के लिए बंधे एक सपोर्टिंग तार में करंट प्रवाहित हो रहा था । इससे अनभिज्ञ महिला जब झाडू लगाते हुये उस तार के संपर्क में आई तो उसे करंट लग गया और तार से चिपक कर रह गयी। किसी तरह ग्रामीणों ने उसे तार से अलग हटाया और आनन फानन में उपचार के लिए ले गये लेकिन परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।