उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ग्राम भैरा में हैजा फैलने से 3 बच्चों की मौत, एक बच्चे को दफना कर घर ही लौटे थे, कि दूसरे बच्चे की भी हुई मौत

एक दर्जन से अधिक लोग बीमार
हरकत में आया प्रशासन ,गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डाला डेरा
महरौनी – ललितपुर
विकासखंड महरौनी के ग्राम भैरा की सहरिया बस्ती में विगत दो दिनों में 3 बच्चों की अचानक बीमार होने के बाद मौत हो गयी हैं, तो वहीं लगभग एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों की गंभीर रूप से तवीयत बिगड गयी। गांव में अचानक फैली बीमारी से हडकंप मच गया है और ग्रामीण दहशत में आ गये हैं। जिस तरह से लोग अचानक उल्टी और दस्त से पीडित होकर गंभीर रूप से बीमार पड रहे हैं, इस को देखते हुये गांव में हैजा फैलने की अशंका जताई जा रही है।
रिपोर्ट –
सूर्यकांत त्रिपाठी
महरौनी, ललितपुर ।