कस्बा पाली के पंडयाना वार्ड निवासी युवक के घर में मिला राष्ट्रीय पक्षी मोर का मांस एवं पंख आदि

थाना पाली अंतर्गत कस्बे के पंडयाना वार्ड निवासी राजकुमार चंदेल पुत्र रामचरण चंदेल द्वारा जंगल से मोर पक्षी का शिकार कर अपने घर पर ले गया। जहां वह शाम की समय मोर के टुकड़े कर उसे कुकर में पका रहा था। इसी दौरान किसी व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना बजरंग दल के लोगों को दी गई। जहां मौके पर पहुंचे बजरंग दल के लोगों का आरोपी से मोर के शिकार को लेकर वाद विवाद हो गया।
बजरंग दल द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी अपने घर से फरार हो गया। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत मोर के अवशेष एवं मांस इत्यादि को बरामद करते हुए फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं।
साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है। ताकि उक्त संबंध में आरोपी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा सके।