संरक्षा संवाद संगोष्ठी का किया गया आयोजन

आज दिनांक 22 अगस्त 2024 को वरिष्ठ खंड अभियंता सिग्नल ललितपुर कार्यालय में उत्तर मध्य रेल के मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर सत्येंद्र कुमार जी की अध्यक्षता एवं निर्देशन में संरक्षा संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आज PCSTE /NCR द्वारा कार्यालय में देवेश्वर महादेव में पूजा अर्चना की एवं कार्यालय प्रांगण अशोक का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया तत्पश्चात संरक्षा संगोष्ठी का शुभारंभ किया। संरक्षण संगोष्ठी में झांसी मंडल के वरिष्ठ सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता कोऑर्डिनेशन श्री नरेंद्र सिंह जी ,श्री अमित गोयल जी DY CSTE PR ,श्री बी एस गुप्ताजी SR DSTE ML, श्री मनोज कुमारAdste Lar एवं CSI मुकेश गुप्ता ,अजय कुमार, वैभव गुप्ता नितिन शर्मा असित रंजन ,नागभूषण सिंह ,जुबेर आलम ,नीरज अग्रवाल, रविंद्र कुमार सिंह यसवीर सिंह समीर संकेत एवं दूर संचार विभाग के तमाम टेक्नीशियन एवं सहायक कर्मचारी शामिल रहे। संरक्षा संवाद मे PCSTE/NCR द्वारा तमाम तकनीकी विषयों पर उपस्थित स्टाफ को काउंसिल किया एवं संरक्षा एवं सुरक्षा के साथ कार्य करने हेतु सभी को प्रेरित किया एवं संरक्षा को सर्वोपरि रखकर रेल कार्य करने का संकल्प दिया ।सभी उपस्थित कर्मचारियों से तनाव मुक्त होकर संरक्षा एवं अपनी सुरक्षा को हमेशा प्राथमिकता देने, शॉर्टकट ना अपनाने ,संरक्षा एवं तकनीकी सर्कुलर अनुसार कार्य करने का विचार दिया। संरक्षा संवाद में PCSTE/NCR ने उपस्थित कर्मचारियों से संरक्षा एवं तकनीकी विषयों पर संवाद किया एवं उपस्थित स्टाफ से तनाव मुक्त एवं खुश रहकर संरक्षा के साथ रेल कार्य का निष्पादन करने का आश्वासन दिया।
आज ललितपुर में हुए संरक्षा संवाद संगोष्ठी में श्रीमान PCSTE/ NCR द्वारा संकेत एवं दूरसंचार विभाग के उपस्थित सभी कर्मचारियों को रेल कार्य के सफल एवं सुरक्षित निष्पादन करने पर प्रशंसा की एवं संकल्प दिया कि आप सभी लोग संरक्षा एवं सुरक्षा के साथ भविष्य में इसी प्रकार रेल कार्य की जिम्मेदारियां का निर्वहन करते रहे।