गौवंशों से दुष्कर्म करने वाले शराबी युवक पर की जाए कठोर कार्रवाई, गौसेवकों ने पुलिस को सौंपा शिकायती पत्र

ललितपुर। रात के अंधेरे में गौवंशो से दुष्कर्म करने वाले शराबी युवक पर कार्रवाई की मांग को लेकर गौसेवकों ने प्रभारी निरीक्षक तालबेहट को शिकायती पत्र सौंपा है।
इस दौरान गौसेवकों ने बताया है कि वह लोग कस्बा तालबेहट में गौसेवा का कार्य निस्वार्थ भाव से करते चले आ रहे हैं। उन्हें एक वीडियो मिला है जिसमें तालबेहट कस्बे का एक धुर्त युवक जो कि रात के अंधेरे में गौवंशो से गलत कार्य करते हुए दिखाई दे रहा है, जब युवक के बारे में जानकारी ली, तो पता चला कि यह युवक शराब के नशे में प्रतिदिन गायों के छोटे छोटे बच्चों से दुष्कर्म करता है। कई बार यह व्यक्ति अपनी हरकतों के चलते पीट भी गया है। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। गौसेवकों ने पुलिस से इस असामाजिक व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन पर संदेश चतुर्वेदी, शिवम् दुबे, राजेन्द्र, हिमांशु झा, रामसेवक, रविन्द्र कुमार, राजकुमार झा, चीकू पाठक, देवेन्द्र सिंह यादव सहित अनेक गौसेवकों के हस्ताक्षर अंकित हैं।