शहर भर में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

ड्रिंक एंड ड्राइव सेहत के लिए हानिकारक है : आलोक कुमार तिवारी
ललितपुर। उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 को लेकर 30 व 31 अगस्त को जिला स्तर पर आयोजित की जानी है। इसके अलावा शहर में यातायात व्यवस्था भी ठीक रहे इस पर भी प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही बिगड़ैल वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्यवाहियां भी की जा रही है। गुरुवार को ड्रिंक एन्ड ड्राइव के खिलाफ शहर भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मो. मुस्ताक के आदेश, एएसपी अनिल कुमार व सीओ ट्रेफिक के निकट पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी लोगों को यातायात नियमों के प्रति लगातार जागरूक कर रहे हैं। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है। गुरुवार को शहर भर में यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों से आह्वान किया कि नियमों का कढ़ाई से पालन करें। मौक़े पर ब्रिथ एनालाईजर से वाहन चालकों की जांच की गयी और मौक़े पर ड्रिंक एन्ड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही अमल में लाई गयी। इस दौरान यातायात प्रभारी के साथ यातायात आरक्षी भी मौजूद रहे।