उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

सुमेरा तालाब से वोट क्लब हटाये प्रशासन : समिति

जलबिहार पर्व को लेकर समिति ने उठायी मांग
ललितपुर। श्रीरामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष पं.बृजेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, एसपी मो.मुश्ताक, एसडीएम, ईओ, नपाध्यक्ष से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। बताया कि आगामी 14 सितंबर दिन शनिवार को विगत वर्षो की भाती इस वर्ष भी जल बिहार पर्व धूम धाम से मनाया जाना है। उक्त त्यौहार से पूर्व सभी देवालयों के मार्ग सामतीकरण व सफाई व्यवस्था तथा शोभा यात्रा रघुनाथ जी मंदिर से रावरपुरा, सुभाषपुरा, घंटाघर, सावरकर चौक, तालाबपुरा रोड से सुमेरा तालाब घाट एवं जलबिहार मैदान तक जाना है। इसलिए सुमेरा तालाब के बांध एवं घाटों की सफाई एवं बिजली की व्यवथा किया जाना अति आवश्यक है। बताया कि वर्तमान में जिस घाट पर बिहार होता है इस स्थान पर वोट कल्ब बना दिया गया है। इसलिए पर्व पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अतएव समिति ने जिला प्रशासन से वोट कल्ब को गत वर्ष की भांति पहले से किसी अन्य जगह पर स्थांतरित किये जाने पर बल दिया। जल बिहार पर्व नगर की जनमानस के अनुसार विशाल पर्व है। समिति ने समय पूर्व विवस्थाये सुनिश्चित किए जाना आवश्यक पर बल दिया। पुलिस अधीक्षक से भी ट्रैफिक व्यवस्था, गोताखोर, पुरुष एवं महिला पुलिस व्यवस्था कराए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामाकांत चौबे, उपाध्यक्ष राजेश दुबे, प्रबंधक हरविंदर सिंह सलूजा, महामंत्री डा.प्रबल सक्सेना, कोषाध्यक्ष अमित तिवारी, मंत्री राकेश तामिया, जगदीश पाठक, चंद्रशेखर राठौर, शिवकुमार शर्मा, धर्मेद्र चौबे, अवधेष कौशिक, भरत रिछारिया, मुन्नालाल त्यागी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *