उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

बारिश के पानी से लबालब हुए कंपनी बाग के फव्वारे

महीनों से पार्क के नहीं चलाए गए फव्वारे, नागरिक मायूस
ललितपुर। बारिश के पानी ने कंपनी बाग की हालत बिगाडक़र रख दी है। जहां लॉन में जगह-जगह पानी भरा हुआ है। वहीं, फव्वारे स्थल भी बारिश के पानी से लबालब हो गए हैं। इस पानी में अब मच्छर आदि कीट पनप रहे हैं, जो सैलानियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।
चंद्रशेखर उद्यान पार्क जिसे कंपनी बाग के नाम से भी पहचाना जाता है। इस पार्क में वर्षो पहले फव्वारे बनाए गए थे, इनमें से एक स्विमिंग पुल की तरह नजर आता है। गर्मियों के सीजन में यह खाली रहता था लेकिन अब बारिश के पानी से लबालब हो गया है। इससे चंद कदम की दूरी पर फव्वारे का ढांचा दिखाई देता है जो कभी चलता नहीं है। यह शोपीस बनकर रह गया है, इसके पोंड में भी बारिश का पानी भर गया है। एक और फव्वारा आरक्षित लॉन के पास बना हुआ है, जिसमें भी बारिश का पानी भर गया है। लोगों का कहना है कि जब मानसून सीजन की शुरुआत हुई है, तब से इस पार्क में फव्वारे चलते हुए नहीं देखा है। सच्चाई यह है कि पार्क का केवल एक ही फव्वारे से पानी ऊपर उठता दिखाई देता था, जो शायद अब खराब हो गया है, जिस कारण उसे चलाया नहीं जा रहा है। हालांकि, उद्यान अधिकारी इस मामले पर चुप हैं। अन्य एक और फव्वारा दूर से लोगों को आकर्षित करता है लेकिन उसे कभी चलते हुए नहीं देखा है। अन्य एक फव्वारे का ढांचा गायब हो चुका है लेकिन उसका पोंड ही नजर आता है। गर्मियों के सीजन में यहां बच्चे क्रिकेट खेला करते थे। वर्तमान में इस पोंड में कोई घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। यदि फव्वारे के पोंड में भरे बारिश के पानी को जल्द खाली नहीं कराया तो यह मच्छर की जननी बन जाएगा और इसमें पैदा होने वाले मच्छर घूमने आ रहे लोगों को बीमार कर सकते हैं। ऐसे में उद्यान प्रशासन को चाहिए कि वह बारिश के पानी को तुरंत खाली करा दें, जिससे कि पार्क में घूमने आने वाले लोग बिना किसी भय के पार्क का आनंद ले सकें।
—————
फुटपाथ पर घूमने तक सीमित रह गए लोग
कंपनी बाग में जगह-जगह बारिश का पानी भरा हुआ है, जिससे लोग लॉन का आनंद नहीं ले पा रहे हैं। पार्क में आने वाले लोग फुटपाथ पर घूम फिर घर वापस लौट जाते हैं। कमोवेश यही स्थिति बच्चों की है। बच्चे चाइना हट पर चढ़ रहे हैं लेकिन उसकी रिसक पट्टी का मजा नहीं ले पा रहे हैं क्योंकि पट्टी के निचले हिस्से के पास कीचड़ ही कीचड़ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *