आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं घायल एक कि मौत

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी कोतवाली अंतर्गत ग्राम सैदपुर में खेत पर मूंग की फलियां तोड़ने के समय आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं घायल एक कि मौत हो गई!
परिजन बलबुदे अहिरवार के अनुसार महरौनी कोतवाली अंतर्गत ग्राम सैदपुर में अपने खेत पर कुछ महिलाये मूंग की फसल की फलियां तोड़ रही थी तभी अचानक जोर के बादल गरजे ओर आकाशीय बिजली खेत मे गिरी जिससे मूंग की फलियां तोड़ रही महिलाओ में नन्नी बहु, सखी व माया गम्भीर घायल हो गई, परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी ले गए जहां चिकितको ने परीक्षण उपरांत नन्नी बहु पत्नी स्व0 राम प्रसाद अहिरवार उम्र लगभग 55 वर्ष को मृत घोषित कर दिया तो वही घायल महिलाओ में सखी पत्नी छिदामी अहिरवार उम्र लगभग 50 वर्ष व माया पत्नी कुंदन उम्र लगभग 45 वर्ष को प्राथमिक उपचार कर घर वापिस कर दिया!
सीएचसी महरौनी की सूचना पर महरौनी कोतवाली पुलिस ने सीएचसी पहुंच कर म्रतक महिला का पंचनामा भर पोस्टमार्डम हेतु जिला अस्पताल भेजने की कार्यवाही की!