संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत, पुलिस जुटी मामले की जांच में

ललितपुर। थाना पाली अंतर्गत ग्राम ऐरावनी में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने बताया कि युवक रात में खेत पर गया हुआ था। रात में वह बेसुध अवस्था में पड़ा मिला। उसे उपचार के लिए अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
ग्राम ऐरावनी निवासी 23 वर्षीय शुभम् पुत्र जुगराज शनिवार को शाम को खाना खाकर खेत पर गया हुआ था। जब वह देर रात घर लौट कर नहीं आया, तो परिजन उसे देखने गए, जहां वह बेेहोशी अवस्था में पड़ा मिला। तत्काल परिजन उसे उठाकर जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि शुभम् की एक साल पहले ही शादी हुई थी, वह शनिवार को खेत पर गया हुआ था। जब देर तक वह घर लौटकर नहंी आया, जहां वह बेसुध अवस्था में पड़ा मिला। उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया कि भाई को उल्टियां हुयीं थी। उन्होंने बताया कि शुभम दो भाई एक बहन में दूसरे नंबर का था। वह स्नातक तक पढ़ाई किए हुए था।
क्षेत्राधिकारी सदर अभयनारायण राय ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
——————————————————