उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

धूमधाम से मनेगा जल बिहार पर्व शोभायात्रा मार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग

ललितपुर। रघुनाथ जी बड़ा मंदिर में श्री रामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति की बैठक में जल विहार को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान शोभायात्रा मार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग जिला प्रशासन की गई।
शिवनारायण चौबे की अध्यक्षता में नगर के गणमान्य नागरिकों व सभी मंदिरों के पुजारियों व प्रबंधकों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में सर्व सम्मति से जल बिहार पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष पं बृजेश चतुर्वेदी ने कहा कि विमान शोभायात्रा शाम 5 बजे रघुनाथ जी मंदिर चौबयाना से प्रारंभ होगी, जो पूर्व निर्धारित मार्ग रावरपुरा, सुभाषपुरा, घंटाघर, सावरकर चौक, तालाबपुरा रोड होते हुए गाजे-बाजे के साथ सुम्मेरा तालाब पर पहुंचेगी। जहां पवित्र गंगाजल समिति द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इस गंगाजल से भगवान के विग्रह जल बिहार करेंगे। जलाभिषेक के उपरांत रात्रि 8 बजे श्री रामलीला प्रांगण में भव्य महाआरती होगी। आरती के पश्चात यहां से सभी विमान सावरकर चौक, कटरा बाजार में गणेश पंडाल में पहुंचेंगे, जहां विमानों की आरती की जाएगी। यहां आरती होने के बाद सभी विमान जगदीश मंदिर व घंटाघर स्थित थानेश्वर मंदिर पहुंचेंगे। जहां पर विमानों की महाआरती होगी। यहां सभी विमान अपने-अपने देवालयों के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान शहर के सभी मार्गो को दुरुस्त करने, गड्ढा मुक्त करने के साथ शोभायात्रा मार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग जिला प्रशासन के समक्ष रखने का भी निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर रमेश रावत, रविंद्र पाठक, अवध बिहारी उपाध्याय, शरद खैरा, विलास पटैरिया, गोविंद नारायण रावत, राजीव बबेले सप्पू, राजीव सुड़ेले, निखिल तिवारी, अजय तोमर, अरविंद कुमार, जितेंद्र त्यागी, मुकेश चौरसिया, राजीव कटारे, रमाकांत दीक्षित, संदीप खरे, रविकांत तिवारी, दीनपाल, शरद तिवारी, कृष्णकांत तिवारी, रमेश कुशवाहा, कमलेश पाठक, रमेश कुमार, पूरन चंद, संतोष कुमार, राहुल चौबे, तासन सिंह, संजय त्रिवेदी, राहुल चौबे, रामकुमार पुरोहित, राहुल चौबे, मनोहरलाल, द्वारिका प्रसाद, अजय तिवारी, मनीष झा, मनोज राठौर, राकेश, कृष्ण बिहारी मिश्रा, रमेश कुमार, रामसनेही शुक्ला, विनोद कुमार भौड़ेले, श्यामाकांत चौबे, राजेश दुबे, प्रबल सक्सेना, अमित तिवारी, चंद्रशेखर राठौर, राकेश तामिया, अवधेश कौशिक, शिव कुमार शर्मा, मुन्नालाल त्यागी आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रबंधक हरविंदर सिंह सलूजा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *