उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
हारजीत की बाजी लगते 9 जुआरी पकड़े गए ,20हजार से अधिक रुपए बरामद

ललितपुर में हारजीत की बाजी लगाते 9 जुआरियो को पुलिस ने ग्राम भरतपुरा में रविवार की रात दर दबोचा, उनके पास से 20हजार 300 रुपए व ताश के पत्ते बरामद किए गए ,पकड़े गए जुआरियो के नाम
ग्राम मडवारी निवासी ईश्वरदास ,बृजेश राय, इमरत कुशवाहा, परशुराम लोधी , रमेश , ग्राम भरतपुरा निवासी दारा सिंह ,सनित यादव, सुखनन्दन साहू व ग्राम नौहर थाना जखौरा निवासी हुकुम सिंह यादव बताए गए ।