उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
ललितपुर में पत्नी व ससुरालियों की धमकी से परेशान होकर शाहरुख ने की थी नदी में कूद कर आत्महत्या, पत्नी साले सहित पांच पर दर्ज हुई एफआईआर
ललितपुर जिले में 30 अगस्त को कस्बा महरौनी निवासी 32 वर्षीय शाहरुख द्वारा ग्राम छपरट पुल से जामनी नदी में कूद आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने पत्नी, साले ,सास,ससुर सहित पांच लोग पर आत्महत्या को उकसाने का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है ।
पुलिस ने मृतक के भाई इकबाल राईन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि
कि भाई शाहरूख राईन पांच माह से अपनी पत्नी नहरूमा , ससुर मंजूर राईन, सास रुकशाना एवं साले सलमान राईन व शाहरुख राईन निवासीगण ग्राम सिन्नोटा जिला विदिशा मध्य प्रदेश से परेशान चल रहा था। 29 अगस्त को साले सलमान राईन पुत्र मंजूर राईन ने मोबाईल फोन पर भाई शाहरुख को धमकी दी एवं कहा था कि अगर एक पिता का हो तो मर जा ,इस बात से परेशान होकर भाई शाहरूख राईन ने नदी में गिर कर आत्महत्या कर ली है।