उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

दबंगों ने भाई पिता के साथ मिलकर मेडीकल संचालक की कर दी मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ललितपुर। दुकान के सामने झगड़ा करने से मना करने पर दबंग ने मेडीकल संचालक की मारपीट कर दी, यही नहीं शाम को आकर पिता भाई के साथ मिलकर दोबारा मारपीट की। पीडि़त ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दो आरोपी मौके से भाग निकले। इस मारपीट की घटना का वीडियो मंगलवार की शाम वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई।
बताया गया है कि कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम कल्यानपुरा निवासी जसवंत राजपूत पुत्र भरत सिंह कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला पिसनारी तिराहे पर मेडीकल खोले हुए है। सोमवार को शाम उसकी दुकान के बगल में खुली किराने की दुकान पर मोहल्ले का ही निवासी मुख्तार किराने दुकानदार से किसी बात को लेकर झगड़ रहा था और धक्का मुक्की करते हुए जसवंत की दुकान के सामने आ गया तो उसने दुकान के सामने लडऩे से मना किया तो इस बात से दबंग नाराज हो गया और उसने जसवंत की मारपीट कर दी, यही नहीं शाम को मुख्यतार अपने भाई व पिता के साथ दोबारा आया और जसवंत की फिर से मारपीट की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई तो दो आरोपी भाग निकले। पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा। पीडि़त ने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया, वहीं कार्रवाई करने पर दबंग द्वारा मेडीकल संचालक को मंगलवार को धमकाया गया, जिसके बाद पीडि़त ने सीओ सिटी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। इधर इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *