उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
समर सेबिल के साथ बदमाश पकड़ा

ललितपुर। एसपी मो.मुश्ताक के निर्देशन, एएसपी अनिल कुमार व सीओ महरौनी अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना बानपुर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को चोरी की समरसेविल के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये ग्राम मौगान निवासी दिनेश रजक पुत्र पन्नीलाल के खिलाफ थाने में बीएनएस 2023 की धारा 303 केि तहत मामला भी दर्ज है। बताया कि सीआरआई की समरसेबिल संख्या 1032ए11141 बरामद की गयी है। बदमाश को पकडऩे वाली टीम में थानाध्यक्ष बानपुर सियाराम वर्मा, उप निरीक्षक मनीष शुक्ला, हे.कां.नरेश शर्मा, कां.मनीष कुमार शामिल रहे।