रंजिशन सोते समय दबंगों ने किया आग के हवाले, हालत नाजुक, झाँसी मेडिकल रेफर

ललितपुर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के ललितपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां रंजिश के चलते गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने एक व्यक्ति के ऊपर सोते समय पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। जिससे वह व्यक्ति आग की लपेट में घिर गया और उसने दौड़कर खुद पर पानी डालकर अपनी जान बचाई। इसी दौरान चीख पुकार सुनकर परिजन आ गए। तब उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसे जिला चिकित्सालय ललितपुर रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ललितपुर जनपद के थाना नाराहट अंतर्गत ग्राम गौना निवासी पीड़ित इन्दल निरंजन ने बताया कि वह रात के समय अपने घर में सो रहा था कि तभी गांव के ही कुछ लोग डीजल लेकर आए और उस पर डालकर आग लगा दी। आग लगते ही पीड़ित को एहसास हुआ और उसने दौड़कर पास में ही बने खेत में जाकर खुद के ऊपर पानी डालकर आग को बुझाया। इस दौरान चीख पुकार सुनकर उसके परिजन भी आ गए, और उसे उपचार के लिए बिरधा स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय ललितपुर भेजा गया। यहां पीड़ित की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।
घटना के बाद दिए बयान में पीड़ित इंदल निरंजन ने नाम लेते हुए गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।