उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
भण्डारे में खाना बनाते समय दबंग ने युवक को धुना, पीडि़त ने की कार्रवाई की मांग

ललितपुर। कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम रजवारा निवासी नरेन्द्र कुशवाहा पुत्र दशरथ ने प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर मंगलवार की शाम गणेशजी के भण्डारे में खाना बनाते समय गांव के ही एक युवक पर बेवजह आकर गाली गलौज मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
शिकायती पत्र में बताया गया है कि मोहल्ला कंचनपुरा में गणेशजी विसर्जन के बाद पंडाल में वह भण्डारे का प्रसाद बना रहा था। इसी दौरान गांव का एक दबंग युवक आया और बेवजह गाली गलौज करने लगा, जब उसने रोका तो वह मारपीट पर आमदा हो गया और हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीडि़त ने दबंग पर कार्रवाई की मांग की है।