दो नाबालिग बच्चों के साथ मिलकर की थी युवक ने मोबाइल की दुकान पर चोरी, चोरी के 15 मोबाइल लेपटॉप बरामद

ललितपुर। कोतवाली पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों सहित तीन मोबाइल चोरों को चोरी के मोबाइल सहित धर दबोचा है, उनके पास से दुकान से चोरी किये गये 15 मोबाइल व लेपटॉप बरामद किया गया है। पकड़ा गया मुख्य चोर मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ का निवासी है।
शुक्रवार को दोपहर में पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान मोबाइल चोरी का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी प्रकाश कुमार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 9 सितम्बर की रात्रि अज्ञात चोरों ने उसकी स्टेशन रोड़ स्थित कृष्णा टॉकीज के सामने मोबाइल की दुकान के ताले तोडक़र दुकान से 15 मोबाइल व 35 हजार रूपए नगदी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने का मामला दर्ज कराया गया था। चोरी के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस को लगाया गया था। पुलिस मोबाइल चोरों को खोजने के लिए लगी हुई थी, तभी शुक्रवार को सुबह के समय पुलिस टीम राष्ट्री राजमार्ग-44 के निकट अमरपुर नवीन गल्ला मण्डी के सामने गश्त कर रही थी, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग मण्डी के सामने स्थित खण्डर पड़े ढाबे के पास छिपे हुए है। पुलिस ने घेराबंदी कर वहां मौजूद 2 नाबालिग बच्चों को धर दबोचा, उनके पास से तलाशी ली गई तो 15 मोबाइल, एक लेपटॉप व 15 हजार रूपए नगद बरामद किये गये। पकड़े गये युवक ने अपना नाम मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ नगर के मोहल्ला तालदरवाजा निवासी ओम विश्वकर्मा पुत्र मनोज विश्वकर्मा बताया, उसने बताया कि उसने पकड़े गये नाबालिग बच्चों के साथ मोबाइल की दुकान के ताले तोडक़र चोरी की थी, पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। पूछताछ में पकड़े गये मुख्य आरोपी ओमप्रकाश ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है और वह अलग अलग राज्यों में चोरी की घटना को अंजाम देते है वह दिन में रेकी करती है रात में घरों या दुकानों में चोरी कर लेते है, उस सामान को बेचकर जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते है। आरोपी को पकडऩे वाली टीम में शहर कोतवाली रमेशचन्द्र मिश्रा, स्वाट टीम के उप निरीक्षक अतुल तिवारी व सर्विलांस प्रभारी मौजूद रहे।