उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

स्वास्थ विभाग में तैनात सिक्योरिटी गार्डों को तीन माह से नहीं मिला वेतन डीएम को ज्ञापन भेजकर उठायी वेतन दिलाये जाने की मांग

ललितपुर। बीते तीन महिनों से लगातार वेतन न मिलने से परेशान आउट सोर्सिंग सिक्योरिटी गार्डों ने शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुये जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में सरकारी अस्पतालों में तैनात सिक्योरिटी गार्डों ने जिला प्रशासन से विगत महीनों का रूका हुआ वेतन जल्द दिलाये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन में सिक्योरिटी गार्डों ने बताया कि वह सभी जिला चिकित्सालय (पुरुष/महिला) ललितपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महरौनी, मड़ावरा, तालबेहट में आउट सोर्सिंग पर ओनेक्स सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लि. कम्पनी के माध्यम सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत है। बताया कि सभी सिक्योरिटी गार्ड अपने-अपने कार्य पूर्ण ईमानदारी व लगन से करते चले आ रहे है। बावजूद इसके सिक्योरिटी गार्डों को विगत माह जुलाई, अगस्त एवं वर्तमान माह सितम्बर 2024 के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे गार्डोंं को अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी परेशानी हो रही है। गार्डों ने बताया कि उन्होंने कई बार अपनी ओमेक्स सिक्योरिटी के अधिकारियों से वेतन हेतु निवेदन किया गया तो बजट की कमी का हवाला देकर टाला जा रहा है। सिक्योरिटी गार्डों ने जिला प्रशासन से जल्द वेतन दिलाये जाने की मांग दोहरायी है। ज्ञापन देते समय सुपरवाइजर शोभाराम सेन, महेन्द्र, अमरेन्द्र, रजनीश, राघवेन्द्र, सुभाष कुमार, जुवैद खान, मगन, हरीओम, जितेन्द्र सिंह, मयंक, जहीर खां, शिवकुंवर, भागवती, मुलायम सिंह, रोहित पटेल, दामोदर, हरगोविन्द, अरून रिछारिया, मंगल सिंह, अभिषेक कुमार, रोहित कुमार, दिनेश, धर्मेंद्र, सोनू, साबिया बानो के अलावा अनेकों सिक्योरिटी गार्ड मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *