सोने की चैन-अंगूठी लेकर भागे बदमाश पकड़े आभूषण साफ करने के बहाने महिलाओं को बनाते थे निशाना

ललितपुर। बिहार राज्य से ललितपुर आकर मोटर साइकिलों से घरों में रैकी करते हुये सोने-चांदी के आभूषणों को साफ करने के नाम पर टप्पेबाजी कर जेवरात लेकर भाग जाने वाले दो शातिर बदमाशों को रेलवे अण्डर पास के पास से ललितपुर पुलिस ने धर दबोचा है। मामला विगत दिनों मोहल्ला चौबयाना निवासी मनीष सड़ैया पुत्र रामेश्वर प्रसाद सड़ैया के परिवार से जुड़ा हुआ है। प्रकरण को लेकर मनीष सड़ैया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी माताजी के पास सात सितम्बर को आभूषण साफ करने की बात कहते हुये धोखाधड़ी कर जेवरात लेकर अज्ञात बदमाश भाग गये हैं। प्रकरण को गंभीरता से लेकर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4) व 304 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। प्रकरण के जल्द खुलासे को लेकर एसपी मो.मुश्ताक के निर्देशन, एएसपी अनिल कुमार व सीओ सिटी अभय नारायण राय के संयुक्त पर्यवेक्षण में स्वाट, सर्विलांस और कोतवाली पुलिस को लगाया गया था। टीमों ने धरातलीय सूचना, कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों की मदद से साक्ष्य जुटाये। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने बिहार राज्य के जिला खगडिय़ा के थाना महेशखुन्ट अंतर्गत ग्राम गोविन्दपुर निवासी भवेश गुप्ता पुत्र परमानंद शाह और बिहार राज्य के ही जिला भागलपुर अंतर्गत थाना शाह पर्वता के ग्राम जमुनिया निवासी धीरज कुमार पुत्र परमानन्द शाह को धर दबोचा है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वह टप्पेबाजी की घटनायें अलग-अलग राज्यों में जाकर संगठित गिरोह बनाकर करते हैं। बताया के मुख्य रूप से बुजुर्ग व सीधी साधी महिलाओं को निशाना बनाते हुये जेवरात साफ करने के नाम पर सोने-चांदी के आभूषण लेकर भाग लाते थे। बताया कि विगत दिनों मोहल्ला चौबयाना में भी इन्होंने बुजुर्ग माताजी को निशाना बनाकर एक सोने की चैन व अंगूठी लेकर भाग गये थे और उक्त आभूषणों को उन्होंने कानपुर घण्टाघर रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति को बेच दी थी। उससे जो रुपये मिले थे, उनमें से कुछ रुपये घर भेज दिये, जबकि शेष रुपये से खर्चा चला रहे थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से 10,660 रुपये नकद, दो मोती मूंगे के डिब्बे, 2 मोबाइल फोन, एक बैग क्लीनिंग का सामान व घटना में प्रयुक्त अपाचे गाड़ी संख्या- यू.पी.65 सी.डब्ल्यु 4663 को जब्त कर लिया गया है।