उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
ललितपुर के भैलोनी लोध गांव में बरसात के मौसम में रास्ता खराब, निवासियों को हो रही परेशानी

ललितपुर जिले के ब्लॉक बार अंतर्गत ग्राम भैलोनी लोध गांव में बरसात के मौसम में रास्ता खराब हो गया है, जिससे निवासियों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है। गांव के निवासियों ने बताया कि लगभग एक महीना पहले सिमेट के गुमा बिछाकर रोड डाला गया था, लेकिन वह अधूरा छोड़ दिया गया है।
गांव के निवासियों ने जिला प्रशासन से रास्ता ठीक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में रास्ता खराब होने से गांव के निवासियों को बहुत परेशानी होती है और वे अपने दैनिक कार्यों को पूरा नहीं कर पाते हैं।