उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
ग्राम घटवार के पास गोविंद सागर बांध के जलभराव में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

ललितपुर। गोविंद सागर बांध की तलहटी ग्राम घटवार के पास जलभराव में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हडक़म्प मच गया, सूचना मिलने पर ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंच गई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है, वहीं शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।
कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम घटवार के पास गोविंद सागर बांध की तलहटी में एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से हडक़म्प मच गया, ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस दौरान मौके पर शहर कोतवाल रमेशचन्द्र मिश्रा व मसौरा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे व शव की शिनाख्त में जुट गए है। बताया गया है कि शव लगभग 3 से 4 दिन पुराना है। वहीं पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।