नाबालिग बच्चों का अपहरण कर हत्या करने देने की धमकी देने का आरोप

पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने युवक पर दर्ज की एफआईआर
ललितपुर। नाबालिग पुत्री से उल्टी-सीधी बातें करने, विरोध करने पर नाबालिग बच्चों का अपहरण कर हत्या कर फेंक देने की धमकी देने के प्रकरण में एक व्यक्ति ने एक पड़ौस में रहने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। प्रकरण को लेकर शहर क्षेत्र के एक मोहल्ला में रहने वाले युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ौस में रहने वाला प्रमोद पंथ पुत्र गंगाराम उसकी नाबालिग पुत्री जो कि साइकिल चला रही थी को रोकते हुये उससे उल्टी-सीधी बातें करने लगा। जब उसने अपनी मां को बुलाया और घटना की जानकारी दी तो उक्त प्रमोद द्वारा अभद्रता करते हुये गालियां देते हुये उसके दोनों नाबालिग बच्चों के अपहरण कर जान से मारकर फेंक देने की धमकी दी। पीडि़त ने बताया कि उक्त घटना की रिकॉर्डिंग व सीसीटीवी फुटेज भी सुरक्षित हैं। आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर उक्त प्रमोद द्वारा पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी गयी है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने प्रमोद पंथ के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 127 (2), 352 व 351 (3) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।