पत्थर तोड़ने वाले बड़े हथौड़े से कूच डाला युवक का सर मौके पर मौत

ललितपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना में चार मासूम बच्चों के पिता की हथौड़े से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना कोतवाली महरौनी अंतर्गत कुम्हेड़ी गांव में घटित हुई।
मृतक की पत्नी मधु ने बताया कि देर रात उनका पड़ोसी आया और घन से सिर पर वार कर दिया, जिससे उसके पति की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है। हत्या के कारणों को जानने और आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस जुटी हुई है।
मधु ने आगे बताया कि घटना के समय वह और उसके बच्चे घर में सो रहे थे, जब पड़ोसी ने अचानक से हमला किया। मधु ने अपने पति की हत्या के पीछे पड़ोसी की दुश्मनी का आरोप लगाया है।
पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है। मामले की आगे की जांच जारी है।