अजब गजबउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

पनारी में मनाया गया मीना दिवस

आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी में मीना दिवस के उपलक्ष में ग्राम प्रधान कुंवर बलवंत सिंह और प्रधानाध्यापक आदर्श रावत ने बच्चों के बीच में जन्मदिन मनाया। सबसे पहले बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया उसके बाद जो काल्पनिक नाम मीना राजू और तोता सबके किरदार बच्चों ने निभाते हुए मीना के जन्मदिन का केक काटा। ग्राम प्रधान ने कहा बच्चे देश का भविष्य है आगे जाकर बच्चों को डीएम, एसपी, डॉक्टर, इंजीनियर, ग्राम प्रधान अध्यापक बनना है। और इसके बाद प्रधान ने विद्यालय की और पूरे स्टाफ की प्रशंसा की। श्रीमती प्रतिभा यादव ने जो की मीना मंच की सुगमकरता है उन्होंने बच्चों को मीना के बारे में पूरी जानकारी दी मीना एक काल्पनिक लड़की है जो राजू और तोता के साथ रहकर गांव के लोगों की भलाई के लिए गांव में लोगों की पढ़ने के लिए गांव में लोगों के साफ सफाई के लिए गांव के लोगों को जागरूक करती है और इस मीना की दुनिया में 12 कहानी है जो अलग-अलग अपने किरदार को निभाते हुए कहानियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया है जैसे कि आम का बंटवारा मुर्गियों की गिनती दहेज लेना ना देना यह सारी कहानियों के बारे में और मीना मंच के बारे में प्रतिभा यादव ने बताया। इसके बाद आदर्श रावत जी ने कहा कि बच्चों के द्वारा किया गया आज का यह कार्यक्रम बहुत ही उल्लास के साथ बच्चों के बीच मनाया और मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि इनन नौनिहाल बच्चों को देखकर कि यह कितने आज खुश हैं मीना का जन्मदिन मनाते हुए इनको बहुत ही खुशी हो रही है और इनको देखकर मैं भी प्रफुल्लित हो रहा हूं।और उसके बाद बच्चों को प्रधान जी के द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया साथ में केक का भी वितरण किया गया। इस उपलक्ष में श्रीमती प्रतिभा यादव श्रीमती सीमा जैन श्रीमती तारा तिवारी श्रीमती नंदनी खुर्शीद वानो । मोहम्मद जाकिर इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने सबका आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *