उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
खरीफ की फसल नुकसान होने पर ग्राम प्रधान ने की राहत राशि दिलाने की मांग

ललितपुर। ब्लॉक बार के ग्राम गदयाना मे बारिश से हुई खरीफ फसल के नुकसान को लेकर ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सौपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम गदयाना व देवरान में अधिक बारिश होने कर चलते खेतों में जलभराव हो गया है, जिससे खरीफ की फसल को कभी नुकसान हुआ है, बताया कि सरकार द्वारा जो राहत राशि प्रदान की गई है उसमें ग्राम गदयाना व देवरान का नाम नही है। ग्रामीणों ने सर्वे कराकर राहत राशि दिलाये जाने की मांग की है। ज्ञापन पर प्रधान ओमकेश, हरवंश, जयराम सिंह, पहाड़ सिंह, भरत सहित अनेक ग्रामीणों के हस्ताक्षर है।