उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
ग्राम पूराकुआं में डायरिया का प्रकोप, आज फिर मिले 5 मरीज, अभी तक संख्या पहुँची 77

ललितपुर। विकासखंड तालबेहट के ग्राम पूराकुआं में फैले डायरिया का प्रकोप कम नही हो रहा है शनिवार को भी गॉव में 5 मरीज मिले है, जिससे अभी तक मरीजो की संख्या 77 हो चुकी है।
बताया गया है कि गॉव में बुधवार को डायरिया फैलने की जानकारी प्राप्त हुई थी, देखते ही देखते मरीजो को संख्या मे इजाफा होने लगा, जानकरी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे व गंभीर मरीजो को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट ले जाया गया, जहां मरीजो का उपचार किया जा रहा है।