संदिग्धावस्था में बच्ची की मौत, मां ने लगाया दुकानदार पर कीटनाशक दवा फेंकने का आरोप

ललितपुर। कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला घुसयाना बयाने नाले के पास निवासी 3 वर्ष के बच्ची की दवा खाने से संदिग्धावस्था में मौत हो गई, वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि एक दुकानदार द्वारा उसके घर के पास में कीटनाशक दवा फेंकी गई थी, उन्हीं दवा को खाकर पुत्री की मौत हुई है। पीडि़त ने कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया।
कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला घुसयाना बयाने नाले के पुल के पास निवासी पूजा पत्नी कुन्दन ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके टपरे के बगल में एक कीटनाशक दवा बेचने वाले की दुकान है, एक्सपाइर दवा को दुकानदार द्वारा उसके घर के सामने फेंक दिया जाता था, उन्हीं दवा को खाकर शुक्रवार की रात उसकी तीन साल की पुत्री की मौत हो गई है। पीडि़त दुकानदार पर कार्रवाई की मांग की है।