सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झाँसा देकर नवविवाहिता के गहने ले गया टप्पेबाज खिरिया लटकनजू गाँव के परिवार को बनाया शिकार

महरौनी / ललितपुर: महरौनी अंतर्गत ग्राम खिरिया लटकनजू निवासी कमल अहिरवार पुत्र तिजु ने कोतवाली महरौनी पुलिस को सूचना देकर बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एक अज्ञात व्यक्ति उसके घर आया और पूछने लगा कि तुम्हारी लडक़ी की शादी हुई है, जिसका सरकारी लाभ मिला अथवा नहीं, इंकार करने पर कहने लगा कि लडक़े पक्ष ने लडक़ी को कौन – कौन से गहने चढ़ाए हैं, उसकी फोटो लेना है, इस पर उसने अपनी लडक़ी के सारे गहने दिखाए तो वह कहने लगा कि यह गहने कम हैं, इससे विभाग से कम रुपये मिलेंगे और अधिक गहने शामिल करो, जिससे ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा। जिस पर उसने सोने की पंचाली, सोने के दो मंगलसूत्र, चांदी की दो करधौनी, चांदी की दो जोड़ी पायल लगभग तीन लाख रुपये कीमती सामान कमरे में पड़े तख्त पर रखकर दिखाए। उस व्यक्ति ने गहने देखे तथा फोटो खींची और उसकी लडक़ी गहने अंदर ले गयी। इसके बाद वह व्यक्ति ने उससे मां एवं पत्नी सहित बानपुर चलने के लिए कहा और उन्हें बानपुर की ओर चलता कर दिया और खुद वापस उसके घर पहुंच गया, जहाँ मौजूद लडक़ी से कहने लगा कि उसने जिन गहनों की फोटो खींची हैं, उन गहनों को उसके पिता ने मंगाए हैं, जिन्हें लेकर बानपुर जाना है और तुम्हें भी चलना है। लडक़ी उसे गहने देकर तैयार होने लगी, तभी वह व्यक्ति गहने लेकर अपनी मोटरसाइकिल पर मड़ावरा की ओर भाग गया। पीडि़त ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से आरोपी को पकड़ कर पुत्री के गहने दिलाए जाने की माँग की है।