उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों चोरी की भैंसे

ललितपुर। चौकी राजघाट अंतर्गत राजघाट कॉलौनी निवासी एक युवक ने अज्ञात चोरों पर घर से शनिवार की रात्रि तीन भैसें चोरी करने का शिकायती पत्र सौंपा है।
राजघाट कॉलौनी निवासी युवक राघवेन्द्र सिंह ने चौकी इंचार्ज को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि शनिवार की रात्रि साढ़े 12 बजे उसके घर पर तीन भैंसे बंधी हुई थी, तभी रात्रि अज्ञात चोर आये और उसकी भैसों को चोरी कर ले गए, पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।