उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
जल संस्थान की लापरवाही से लाखों लीटर पानी हर रोज हो रहा बर्बाद

ललितपुर शहर पानी की बूंद बूंद को तरसा,
जल संस्थान की लापरवाही से लाखों लीटर पानी हर रोज हो रहा बर्बाद,
पानी की टंकी में खुले पाइप से पानी हो रहा बर्बाद,
पाइप खुले होने से नलों में नहीं आ रहा पानी,
निर्माण कार्य के नाम पर पानी की बर्बादी की तस्वीरें आई सामने,
सदर कोतवाली अंतर्गत आजादपुरा पानी की टंकी का मामला।