उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

यातायात पुलिस ने चलाया गया चेकिंग अभियान यातायात के नियमों का पालन करने हेतु किया गया जागरुक

ललितपुर। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन व पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में, एएसापी अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी एवं टीम द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर बैरियर लगाकर वृहद चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 172 वाहनों का चालान करते हुए 07 वाहनों को एमवी एक्ट की धारा में सीज किया गया। इसके अलावा यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत यातायात जागरूकता अभियान के तहत वाहन चालकों/वाहन स्वामियों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दें, 4 पहिया वाहन चलाते समय सदैव सीट बेल्ट का प्रयोग करें, 2 पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें/तीन सवारी न बैठाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीडिंग न करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाएं, माल वाहक वाहनों पर सवारी न बैठाएं, बिना वैध फिटनेस/इंश्योरेंस के वाहन न चलाएं, वाहन के सभी प्रपत्र अपने साथ रखे और मांगे जाने पर दिखाएं, सभी प्रपत्र डिजिलॉकर पर मान्य हैं, क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं, कंटेनर/भारी वाहन चालक हाईवे पर अपने वाहन को बाएं चलाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *