एक दिन की एसपी बनी छात्रा शिवानी राजपूत, सुनी पीडितों की समस्याएं, थानाध्यक्षों को दिए निर्देश

ललितपुर। जिले में पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने एक अनूठी मिसाल पेश की है। सोमवार को मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत बालिकाओं, महिलाओं के प्रोत्साहन व उनको सशक्त बनाने के लिये राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तालबेहट की छात्रा शिवानी राजपूत को एक दिन के लिये पुलिस अधीक्षक बनाया दिया।
एसपी बनी छात्रा शिवानी राजपूत ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुनते हुये गूगल मीट के जरिये सम्बन्धित थाना प्रभारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में दिए । इसके बाद छात्रा ने पुलिस ऑफिस की विभिन्न शाखाओं प्रधान लिपिक शाखा, रिकार्ड रूम, विशेष किशोर पुलिस इकाई (बच्चा सेल), आंकिक शाखा, आपरेशन कनविक्शन सेल, आईजीआरएस आदि का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक के साथ किया गया तथा रजिस्टरों का निरीक्षण कर वहां के कार्यों को जानकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विभिन्न सरकारी योजनाओं रानी लक्ष्मीबाई योजना के अन्तर्गत नाबालिग बच्चियों को मिलने वाली आर्थिक सहायता के बारे में जानकारी की गयी तथा समय से सम्बन्धित को प्रस्ताव भेजने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वर्ष 2024 में अपहर्त,गुमशुदा शेष बच्चों की बरामदगी हेतु 7 दिवस के अन्दर अभियान चलाकर बरामदगी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत महिला हिंसा से सम्बन्धित तथा अन्य शिकायतों के निवारण हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, सी.एम. हेल्प लाइन नम्बर 1076, चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098, वन स्टाप सेण्टर 181, साइबर हेल्प लाइन 1930, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन 102, एम्बुलेस सेवा 108, जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की महिला हेल्प डेस्क, जिला संरक्षण अधिकारी, राष्ट्रीय, राज्य महिला आयोग, जनपद न्यायालय में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।