उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

नौकरी के नाम पर हड़पे लाखों रुपये, मामला दर्ज

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम खोखरा निवासी राघवेन्द्र सिंह पुत्र सोने राजा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष वाद दायर किया है। वाद में उन्होंने बताया कि उसके रिश्तेदार तालबेहट के ग्राम वर्मा बिहार निवासी अरविन्द सिंह ठाकुर पुत्र चन्द्रभान सिंह ने करीब डेढ़ वर्ष पहले उसके घर आये और एम्ब्युलेंस 108 को चलाने की बात कहते हुये 20 पद खाली होने की बात कही। अरविन्द सिंह ने यह भी कहा कि वह 2-2 लाख रुपये में लोगों की नौकरी लगवा सकते हैं। अरविन्द की बातों पर विश्वास करके पीडि़त व उसने अपने रिश्तेदारों को जानकारी दी। इस पर नाराहट के ग्राम ककरूआ निवासी इरफान खां पुत्र जुबराईल खां, सौजना के ग्राम बारीन निवासी शंकर सिंह पुत्र सोवरन सिंह ने सभी से मिलकर अरविन्द सिंह को रुपये देने के लिए तैयार हो गये। बताया कि 27 फरवरी 2023 को शुक्रर सिंह ने अरविन्द के सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के खाते में 60 हजार रुपये जमा किये, फिर 28 फरवरी को 20 हजार रुपये जमा किये। फिर इसी खाते में 4 मई 2023 को फोन -पे के माध्यम से 39 हजार रुपये, 10 हजार रुपये, 6 हजार रुपये, 10 हजार रुपये, 15 हजार रुपये, 20 हजार रुपये, 20 हजार रुपये, 20 हजार रुपये, 5 हजार रुपये, 7 हजार रुपये, 21 हजार रुपये व 5 मई को 9 हजार रुपये कुल 2 लाख 82 हजार रुपये अरविन्द सिंह के खाते में भेजे, जिसका पूरा रिकॉर्ड सुरक्षित है। बताया कि सभी लोगों ने शंकर सिंह, इरफान, पवन प्रताप सिंह तीनों लोगों ने उसके घर एकत्र हुये, जहां अरविन्द सिंह आया और बाकी का रुपया मांगने लगा, जिस पर उक्त लोगों ने जोडक़र 5 लाख 18 हजार रुपये अरविन्द सिंह को देवेन्द्र पुत्र वीर सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र अर्जुन सिंह, अवतार सिंह पुत्र लक्ष्मन सिंह के सामने दे दिये, जिसे लेकर अरविन्द वहां से चला गया। कुछ समय बीतने के बाद उसने जब अरविन्द सिंह से पूछा कि नौकरी कब लगेगी तो अरविन्द ने जल्द ही नौकरी लगने की बात कही। बताया कि 28 नवम्बर 2023 को सभी एकत्र होकर अरविन्द सिंह के घर पहुंचे, जहां अरविन्द सिंह के भाई राजेन्द्र सिंह जो कि आर्मी में है ने कहा कि उसका भाई सारे रुपये खा गया। विरोध करने पर राजेन्द्र सिंह ने अपने भाई अरविन्दसिंह से मिलकर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। बताया कि 12 दिसम्बर 2023 को आलाधिकारियों के समक्ष कार्यवाही के लिए शिकायती पत्र दिये, जिस पर अरविन्द सिंह की मां मुन्नी राजा ने 19 जनवरी 2024 को स्टाम्प पर आपसी लिखा पढ़ी कर ली और कहा कि जो 8 लाख रुपये उनके पुत्र अरविन्द सिंह ने लिये हैं, वह वापस होंगे कार्यवाही नहीं करो। बताया कि उन्होंने 5 लाख रुपये नकद देने व दो चैक संख्या 083116 व 083117 डेढ़-डेढ़ लाख रुपये के इरफान खान के नाम जो बैंक दिया, उस पर 15 जुलाई 2024 की तारीख अंकित थी और लिखा-पढ़ी में 6 माह का समय मांगा गया था। 22 जुलाई को दोनों ही चैक बाउंस हो गये। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण में नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *