विसर्जन को चली मां….श्रद्धालुओं ने नम आंखों से दी मां को विदाई

ललितपुर। नवरात्रि के अवसर आज शहर में माई के विसर्जन की धूम रही, माँ के भक्तों ने नाचते गाते हुए माँ को विदाई दी, तो वहीं कई श्रद्धालु माँ को विदा करते समय मायूस भी दिखाई दिए। विसर्जन स्थल पर पुलिस अधीक्षक, सीओ सदर, शहर कोतवाल निरीक्षण करने पहुंचे, वही नगर पालिका की व्यवस्था भी चाक चौबंद रही, अध्यक्ष प्रतिनिधि सभी जगह अपनी नजर बनाये रहे, साफ सफाई की उचित व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।
आज शनिवार को दशहरा के दिन श्रद्धालुओं ने नम आंखों से विदाई दी, इस दौरान हज़ारो श्रद्धालु माँ की भक्ति में लीन रहे, सभी जय माता दी… जय माता दी के जयकारों के साथ माँ को विदाई देते हुए नाचते गाते हुए जलाशयों पर पहुँचे। माँ के भक्त डीजे की धुन मे खूब नाचे, वही खूब रंग गुलाल भी सभी को लगाया गया।
इस दौरान शहर मे चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक, सीओ सिटी अभय नारायण राय, शहर कोतवाल रमेश चंद्र मिश्रा ने गोविंद सागर बांध की तलहटी पर पहुँच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, वहीँ सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए।
वहीँ नगर पालिका द्वारा गोविंद सागर बांध की तलहटी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन अपने पार्षदों सहित विसर्जन स्थल पर पहुंचे व जायजा लिया गया।