गौ माता का करें सत्कार-दें उन्हें आदर सम्मान” होगा सभी दुख: और समस्याओं का निदान:- अध्यक्ष जिला पंचायत
झांसी पवन गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत के मुख्य आतिथ्य में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में जनपद स्तरीय रबि उत्पादकता गोष्ठी-2024, जनपद स्तरीय किसान मेला तिलहन एवं मक्का एवं जनपद स्तरीय पराली प्रबन्धन जागरूकता अभियान सहित कृषक वैज्ञानिक गोष्ठी का विधिवत द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन हुआ इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्री पवन गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत विधायक गरौठा श्री जवाहरलाल राजपूत सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन एवं सदस्य विधान परिषद श्रीरामतीर्थ सिंघल सहित गोष्ठी के अध्यक्ष जिलाधिकारी अविनाश कुमार मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद तथा उप कृषि निदेशक एमपी सिंह ने कृषी प्रदर्शनी का फीता काट कर शुभारंभ किया समस्त जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण करते हुए स्टॉल पर किसानों को दी जा रही जानकारियों तथा प्रदर्शित किए गए उत्पादों को देखा और किसानों से विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करने का आव्हान किया ताकि खेती के साथ आय बढ़ाने के और अधिक प्रयास किए जा सके गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पवन गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत ने अपना उद्बोधन गायत्री परिवार के मूलमंत्र हम सुधरेंगे युग सुधरेगा पर केंद्रित करते हुए प्रारम्भ किया उन्होंने उपस्थित अन्नदाताओं को संबोधित करते हुए कहा की आज हम सभी खाद को लेकर जो समस्या उठा रहे हैं उसका मूल कारण हम स्वयं ही हैं। इसके अतिरिक्त जो क्षेत्र णसे बार बार अन्ना पशुओं की समस्याओं को लेकर जो परेशानियां बताई जाती हैं,उसका भी मुख्य कारण हम ही हैं। उन्होंने कहा यदि हमने गऊमाता को घर से ना निकाला होता तो यह समस्या कभी नहीं आती। हमारे पूर्वजों ने हमेशा खेत पर गौ माता को साथ रख खेती की है। अब समय है कि हम भी प्राकृतिक खेती की ओर आगे बढ़ें उन्होंने सुझाव देते हुए कहा की प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री की मंशा है की किसान की आय दोगुनी हो अतः सभी किसान खेती के साथ-साथ शासन की अन्य विभागों की योजनाओं का भी लाभ लेते हुए अपनी आय दोगुनी करें जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2024 की अध्यक्षता करते हुये उन्होने कहा आप सभी रबी की तैयारियों में जुटे जाये आपकी समस्याओं पर जिला प्रशासन का फोकस है सभी समस्याओं को समय से निस्तारित किया जाएगा इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह कार्यकारी अधिकारी मत्सय श्रीमती दीपमाला विषय वस्तु विशेषज्ञ दीपक कुमार कुशवाहा लल्ला सिंह धर्मेंद्र प्रताप सिंह अनिल कुमार सहित विद्युत विभाग, पशुपालन दुग्ध उत्पादन लघु सिंचाई नलकूप के विभागीय अधिकारी व बड़ी संख्या में किसान एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।