उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

ललितपुर में विद्युत प्रीपेड मीटर लगाने वाली कंपनी गोवा में ब्लैकलिस्टिड है :- बु. वि. सेना

ललितपुर । आज स्थानीय कम्पनी बाग में बु. वि. सेना की एक आवश्यक बैठक बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक में पूरे देश में सबसे मंहगी बिजली दरें उ. प्र. की होने और प्रीपेड मीटर लगाने वाली वीनस कंपनी के गोवा में ब्लैकलिस्टिड होने पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि ललितपुर शहर में विद्युत विभाग द्वारा नियुक्त प्रीेपेड मीटर लगाने वाली कंपनी पहले से गोवा में ब्लैकलिस्टिड है । उक्त कंपनी ने विगत दिनों सर्वे पूरा करके ललितपुर शहर में प्रीपेड मीटर आवासों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लगाने का काम शुरु कर दिया है । टेक्नीकली ब्लैकलिस्टिड उक्त प्रीपेड मीटर सैकड़ों जगह पर लग चुके हैं । उन्होंने ललितपुर के जनप्रतिनिधियों जिनमें उ.प्र. के मंत्री , सांसद , विधायक आदि शामिल हैं से मांग की है कि इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की पहल करें । उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश में प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य कुछ ही जिलों में शुरु किया गया और प्रदेश के इस अति पिछड़े जिले पर यह जबरन थोपकर उपभोक्ताओं की जेबों पर डाका डालने की तैयारी की जा रही है जो कि सर्वथा अनुचित है । इस ओर जनप्रतिनिधिओं को ध्यान देना परम आवश्यक है ।
बु.वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि उक्त कंपनी द्वारा प्रस्तावित प्रीपेड मीटर मानकों के विपरीत हैं एवं उनकी मीटर रीडिंग का पहिया अत्यधिक तेज गति से घूमता है जिस कारण उपभोक्ता की जेबों पर भारी-भरकम बोझ पड़ेगा । अत: उक्त कंपनी के प्रीपेड मीटरों को तत्काल प्रभाव से रोके जाने और जांच कराये जाने की आवश्यकता है । उन्हो
इसके अलावा बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने यह भी कहा कि सम्पूर्ण देश में उ. प्र. की बिजली दरें सबसे अधिक हैं जिस कारण उपभोक्ताओं की जेबों पर भारी बोझ पड़ रहा है ।उन्होने उ. प्र. सरकार से मांग की है कि विद्युत दरों में बदलाव करके उपभोक्ताओं की जेबों पर पड़ने वाले बोझ को कम किया जाये ।
बैठक में बु.वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य कदीर खां , ओमकार राजा , फूलचंद रजक , राजकुमार कुशवाहा , बी. डी चंदेल , अमरसिंह बुन्देला , विनोद साहू , गफूर खां , नंदराम कुशवाहा ,संजय सिंह , सुरेश कुशवाहा , देवेन्द्र अहिरवार , नरेन्द्र अहिरवार , काशीराम , राजीव साहू , प्रमोद खुशाल बरार , रोहित कुमार जगदीश , पर्वत ,भैय्यन कुशवाहा , रवि रैकवार , राजाराम अहिरवार , हनुमत पहलवान , रामस्वरूप , जगदीश झा , विनोद चन्देल साहिद अली , भैय्यन कुशवाहा , खुशाल बरार , प्रदीप साहू , राकेश झा , कामता भट्ट , आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *