सिल्ट सफाई के दौरान दबंगों ने सरकारी कार्य में डाली बाधा

ललितपुर। सिल्ट सफाई के दौरान दबंगों ने सरकारी कार्य मे बाधा डालते हुए मारपीट करने को आमदा हो गए यही नही जब जेई अपने घर जा रहा था तो दबंगो ने बीच रास्ते रोककर मारपीट कर दी। पीड़ित ने पुलिस को ज्ञापन सौंप दबंगो पर मामला दर्ज किए जाने की मांग की है।
गोविंद सागर डैम कलौनी निवासी जेई रमाकांत वर्मा पुत्र रामप्यारे वर्मा ने पुलिस को पत्र सौंपकर बताया कि वह 27 अक्टूबर की सुबह थाना जाखलौन अंतर्गत एक नहर की सिल्ट सफाई कार्य हेतु गया हुआ था, इसी दौरान प्रधान दबंगो के साथ आ धमका औऱ कार्य कराने से मना कर दिया, जब वह वहाँ से घर आ रहा था तो प्रधान सहित उसके गुर्गों ने उसे बीच रास्ते में रोककर जान सर मारने की धमकी दी, यही नही कहा गया यदि उक्त स्थल पर दिखाई दिये तो जान से हाथ धो बैठोगे। पीड़ित जेई ने सरकारी कार्य मे बाधा सहित अन्य सरकारी कार्य न किये जाने में बाधा डालने का आरोप लगाया है।